By: Sumit Kumar

इंसान को बदनसीब बनाती हैं घर में खराब पड़ी ये चीजें

किचन-बाथरूम के नल या ट्यूब लाइट और बल्ब अगर बार-बार खराब होते रहें तो इन्हें सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.

घर में ऐसी चीजों का बिगड़ना ग्रह दोष से जुड़ी समस्याओं को दर्शाता है. आइए जानते हैं कि ऐसी चीजों के खराब होने का क्या मतलब है.

अगर घर में इलेक्ट्रिकल के सामान खराब हो जाते है. या बल्ब और ट्यूब लाइट बार बार फ्यूज हो जाती है तो ये राहु से जुड़ी समस्या है

इलेक्ट्रिकल सामान खराब

ऐसे में दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसी दशा में घर में मुख्य स्थानों पर लाल स्वस्तिक लगा दें और गंदगी इकट्ठा न होने दें.

अगर घर के किचन, बाथरूम या अन्य किसी जगह लगे नल से पानी टपकता है तो इसे बेहद अशुभ माना जाता है.

बाथरूम का खराब नल

घर में बाथरूम के नल से टपकती पानी की बूंद-बूंद में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ये फिजूलखर्ची बढ़ने का संकेत देता है.

अगर घर में बात-बात पर झगड़ा होता है, तो समझ लीजिए कि आपके परिवार के लिए मंगल की स्थिति बेहतर नहीं है.

बात-बात पर झगड़ा

ऐसी स्थिति में घर के सदस्यों को तनाव घेरे रहता है. इसके लिए घर में पर्याप्त सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें.

अगर घर में कोई न कोई बीमार रहता है. सारा पैसा दवाइयों पर खर्च हो रहा है, तो समझ लीजिए कि घर में सूर्य का प्रभाव कमजोर है.

घर में कोई न कोई बीमार

ऐसी स्थिति में नित्य प्रातः घर में गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें. दोनों समय भोजन पहले भगवान को समर्पित करें. फिर ग्रहण करें.