कंगाल कर सकती हैं घर में खाली रखी ये 3 चीजें, जेब में नहीं टिकेगा पैसा

कई बार आपके तंगहाल होने की वजह घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां भी हो सकती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें घर में भूलकर भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान को कभी भी घर में मौजूद अन्न भंडार खाली नहीं रखना चाहिए.

किसी वजह से वह खाली हो गया है तो उसे जल्द से जल्द भर दें. भरे हुए अन्न भंडार से घर में समृद्धि आती है.

वहीं रोजाना मां अन्नपू्र्णा का पूजन भी जरूरी है. ऐसा करने से अन्न भंडार हमेशा भरा रहता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के पूजा घर में रखा जलपात्र कभी खाली नहीं रहना चाहिए.

जलपात्र में हमेशा गंगाजल और तुलसी का पत्ता होना चाहिए. खाली जलपात्र आपको कंगाली की कगार पर ले जा सकता है.

इंसान को कभी भी घर की तिजोरी या अपना पर्स खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं होता है.

अगर तिजोरी या पर्स खाली है तो यह आपको गरीब बना सकता है. पर्स या तिजोरी में हमेशा थोड़ा धन रखना चाहिए.