घर में होंगे ये 4 पौधे तो खत्म होगी गरीबी, बरसेगा पैसा ही पैसा
वास्तु के अनुसार घर की दरिद्रता दूर करने के लिए लगाएं शमी का पौधा
शिव जी का प्रिय पौधा माना गया है शमी का पौधा, कहा जाता है पैसों का पेड़
धन से जुड़ा होता है मोहिनी का पौधा, घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना शुभ
धन प्राप्ति के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर भी लगा सकते हैं मोहिनी का पौधा
स्नेक प्लांट लगाने से घर में होता है सुख और समृद्धि का वास
घर के स्टडी रूम में रखने से खुल जाते हैं तरक्की के सभी दरवाजे
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट लगाने से दूर होते हैं आर्थिक संकट
घर के आग्रेय कोण में लगाना शुभ होता है मनी प्लांट, पैसों की नहीं होती कमी