वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिनका घर में होना ठीक नहीं माना जाता है.
ऐसा ही एक पूजा घर से जुड़ा नियम है, जिसमें ढील आपको आर्थिक तौर पर नुकसान दे सकती है.
दरअसल, घरों के अंदर पूजा घर में पूजन सामग्री, जैसे घंटी, धूप और जलपात्र रखा होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा के बाद जलपात्र को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए.
हमेशा जलपात्र में गंगाजल, सादा पानी या कम से कम तुलसी का पत्ता हमेशा रखना चाहिए.
ऐसी मान्यता है कि जब भगवान को प्यास लगती है तो वे जलपात्र से जल ग्रहण करते हैं.
भगवान के जलपात्र में जल ग्रहण करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहती है.
वहीं पूजा घर में रखा जलपात्र अगर खाली है तो इससे घर में नकारात्मकता आती है.
खाली जलपात्र आर्थिक तंगी का कारण बन जाता है. हमेशा तंगी रहने लगती है. पैसा हाथ में नहीं टिकता है.