वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इंसान को अमीर होने से पहले कुछ संकेत नजर आने लगते हैं.
इन संकेतों का अर्थ होता है कि जल्द ही आपके पास कहीं से धन आने वाला है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में काली चीटियां झुंड में नजर आ रही हैं तो शुभ होता है.
अगर झुंड में आई चीटियां खाने की चीजों पर टूट जाएं तो इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी घर में प्रवेश कर गई हैं.
अगर घर के छज्जे या आंगन में चिड़िया या किसी पक्षी ने घोंसला बनाया है तो यह शुभ संकेत है.
वहीं अगर सपने में आपने कुछ खास चीजों को देखा है तो उसका अर्थ भी काफी शुभ हो सकता है.
सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, हाथी, नेवला, शंख, सितारा, गुलाब का दिखना शुभ माना जाता है.
सुबह में घर से बाहर निकलते हुए आपको झाड़ू से सफाई होती हुई नजर आती है तो यह भी शुभ होता है.
अगर सुबह के समय आपको शंख का मधुर संगीत सुनाई दे तो यह भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.