घर में रखी ये चीजें बना सकती हैं आपको कंगाल!
पैसों की कमी के चलते अक्सर लोग खुद को दुर्भाग्यशाली समझने लगते हैं. कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी पैसा नहीं मिलता है.
कड़ी मेहनत और सही अकाउंट मैनेजमेंट के अलावा फेंगशुई में बताए तरीके ऐसे खराब आर्थिक हालातों को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
आइए जानते हैं इसमें आर्थिक तंगी से बचने के लिए कौन से तरीके बताए गए हैं.
फेंगशुई के मुताबिक, कूड़ेदान घर के अंदर कभी नहीं होना चाहिए. डस्टबीन में लंबे समय तक कूड़ा पड़े रहने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
घर का कोई भी सामान सही जगह पर ना होने से भी ऊर्जा में रुकावट पैदा होती है.
इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके कपड़े, तौलिया, कंघी, चादर या घर का कोई भी सामान अपनी सही जगह पर हो.
ध्यान रखें कि घर में पड़े पुराने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते है. इसलिए पुरानी रिसीप्ट या बैंक स्टेटमेंट्स का ढेर इकट्ठा ना करें.
अगर ऐसी चीजों को सहेजकर रखना जरूरी है तो इनके लिए एक खास जगह बनाएं. बेहतर होगा कि आप इनकी डिजिटल कॉपी अपने पास रखें.
खिड़की-दरवाजों पर जमी धूल या गंदगी भी बाधा उत्पन्न करती है. इसलिए इन पर कभी धूल ना जमने दें.
घर में रखे पौधों की देखभाल करें. मृत पौधों को घर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है.
पौधों को समय पर पानी दें. इनके आस-पास गंदगी का ढेर भी इकट्ठा ना होने दें.
घर के नल से हमेशा पानी टपकते रहना धन हानि का संकेत हो सकता है. इसे तुरंत ठीक करवाएं.