वास्तु शास्त्र और फेंग शुई में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें घर लाना काफी शुभ होता है.
इन चीजों के घर आने से न सिर्फ आर्थिक हालत में सुधार आता है, बल्कि जीवन में सुख मिलने लगता है.
वास्तु के अनुसार, अगर आपके ऊपर संकट मंडरा रहे हैं तो संकटमोचन भगवान हनुमान की पंचमुखी तस्वीर घर में लगाएं.
पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं तो घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
वास्तु शास्त्र में उल्लू को काफी शुभ माना जाता है. उल्लू का संबंध धन की देवी से भी बताया जाता है.
घर में अगर उल्लू के जोड़े की तस्वीर लगाते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और कलेश व नकारात्मकता दूर हो जाती है.
ज्योतिष शास्त्र में उल्लू को भाग्यवान और धन बढ़ाने का एक प्रतीक भी बताया गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पिरामिड लाना भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
घर में पिरामिड होने से कारोबार और तरक्की के रास्ते खुलते हैं, साथ ही पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.