हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि चाहता है. साथ ही उसकी इच्छा होती है कि घर का माहौल अच्छा और सकारात्मकता से भरा हो.
ऐसे में घर की सुख- समृद्धि बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ चीजों को घर में रखने से वास्तु दोष होता है जिसकी वजह से कलह, सेहत से जुड़ी परेशानी, आर्थिक तंगी समेत अन्य परेशानियां बढ़ जाती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों को समय पर घर से बाहर निकाल देना अच्छा होता है.
घर में साफ- सफाई रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में साफ- सफाई नहीं रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को हमेशा दूसरों की नजरों से बचाकर रखना चाहिए.
अगर आपके घर में टूटा हुआ फर्नीचर है तो घर के बाहर जल्द निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटा हुआ फर्नीचर वास्तु दोष का स्त्रोत होता है.
घर में कबूतर का घोंसला बना हुआ है तो तुरंत हटा दें. घर में घोंसला होना अशुभ संकेत होता है. इसकी वजह से घर में कलह होने लगती है.
इसके अलावा घर में खराब घड़ी या रुकी हुई घड़ी को तुरंत ठीक कराएं. माना जाता है कि खराब घड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है.