मिट्टी से बनी ये चीजें घर को बनाती हैं समृद्ध, धन दौलत की होती है बरसात

पुराने जमाने में लोग ज्यादातर मिट्टी के ही बर्तन रखा करते थे और इसी वजह से वो ज्यादा सुखी थे.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मिट्टी के बर्तन रखना बेहद शुभ माना जाता है और घर में सकारात्मकता लाती है. 

वास्तु शास्त्र में मिट्टी से बनी चीजों का महत्वपूर्ण स्थान है. पहले के समय में मिट्टी के बर्तनों में ही खाना पकाया और खाया जाता था. 

मिट्टी के बर्तन घर में सकारात्मकता लेकर आते हैं, वहीं यह घर पर धन-वैभव भी बढ़ता है. साथ ही घर में मां लक्ष्मी का आगमन भी होता है. 

तो आइए जानते हैं कि मिट्टी से बनी किन चीजों को घर में लाने से धन दौलत की बरसात होती है. 

घर में मिट्टी का घड़ा रखने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है और उस घड़े में हमेशा पानी भी होना चाहिए. 

मिट्टी का घड़ा

साथ ही मिट्टी का घड़ा रखने से बुध और चंद्रमा मजबूत होते हैं. वहीं, घड़े का पानी पीने से आत्मा स्वच्छ और तृप्त होती है. 

घर में मिट्टी की कलाकृतियां सजाने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और हर कार्य में तरक्की प्राप्त होती है. 

मिट्टी की कलाकृतियां

घर के मंदिर हमेशा मिट्टी का ही दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में पॉजिविटी बनी रहती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. 

मिट्टी का दीपक