ये तीन फूल माने जाते हैं सबसे ज्यादा प्रबल, कंगाल भी बन जाता है धनवान

By: Aajtak.in

केतकी, केवड़ा और चंपा के फूल सबसे ज्यादा सुगंधित और सुंदर फूल माने जाते हैं.

वास्तु के अनुसार, घर में केतकी, केवड़ा और चंपा का पौधा होना सबसे लाभदायक होता है. 

केतकी, केवड़ा और चंपा का पौधा किसी भी व्यक्ति के लिए वरदान साबित हो सकता है. 

सिहोर वाले पंडित कहते हैं कि शिव पुराण के मुताबिक, केतकी, केवड़ा और चंपा इतने सुगंधित पुष्प थे कि इन तीनों पुष्पों को सबसे ज्यादा महत्वता दी जाती है.

पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा जानते हैं कि भगवान विष्णु के प्रिय फूल केतकी, केवड़ा और चंपा घर में रखने से क्या लाभ होगा. 

केतकी का फूल सबसे सुगन्धित फूलों में से एक है. यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को कम करता है. घर में सुख समृद्धि बढ़ाता है. 

ये 3 पौधे है लाभदायक- केतकी

जिस घर में के केवड़ा मौजूद होता है स्वयं वहां भगवान विष्णु का वास होता है. यह पौधा शरीर को शीतलता प्रदान करता है. 

केवड़ा

घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. केवड़ा का पौधा कई बीमारियों से भी दूर रखता है. 

चंपा के पौधे में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं. वास्तु के अनुसार, चंपा का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर जाता है. 

चंपा

इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है और घर में संपन्नता आती है.