वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं. किचन की एक छोटी सी गलती भी घर की बर्बादी की वजह बन जाती है.
कहते हैं कि रसोई घर में दो बर्तन कभी उल्टे नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
वास्तु के अनुसार, रसोई घर में भूलकर भी तवा उल्टा नहीं रखना चाहिए. इससे घर की सुख-समृद्धि में बाधाएं आती हैं.
इसी तरह, रसोई में कढ़ाई को कभी उल्टा न रखें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और मुश्किलें बढ़ती हैं.
कढ़ाई या तवे का प्रयोग करने के बाद उसे ज्यादा देर तक गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. इससे घर की सुख-शांति भंग हो जाती है.
तवे या कढ़ाई का इस्तेमाल होने के बाद इन्हें खाली चूल्हे पर छोड़कर नहीं जाना चाहिए. इसे हमेशा चूल्हे से उतारकर रखें.
utensil
कहते हैं कि गर्म कढ़ाई या तवे पर भी पानी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करने से अशुभता का संचार होता है.
जिन घरों में ऐसी गलतियां लगातार होती हैं, वहां धन का संकट बना रहता है. रिश्तों में भी दरार पड़ने लगती हैं.