Vastu Tips: रसोई में कभी उल्टे नहीं रखने चाहिए ये 2 बर्तन, चली जाती है बरकत

By Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में रसोई घर को सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना गया है. रसोई से जुड़े कई विशेष नियम घर में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं.

रसोई घर में नकारात्मकता का संचार नहीं होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में दो बर्तन उल्टे नहीं रखने चाहिए.

अगर आपकी रसोई में भी ये दो बर्तन हमेशा उल्टे रखे जाते हैं तो इस गलती को आज ही सुधार लीजिए.

वास्तु के मुताबिक, रसोई में रखे जिस तवे पर रोटी बनाई जाती है, उसे कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए. इससे घर की सारी बरकत चली जाती है.

तवा

रसोई में रखी कढ़ाई को भी कभी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए. इससे भी घर में नकारात्मकता का संचार होता है.

कढ़ाई

कढ़ाई या तवे का प्रयोग करने के बाद उसे ज्यादा देर तक गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. इससे घर की सुख-शांति भंग हो जाती है.

ये बातें भी रखें ध्यान

तवे या कढ़ाई का इस्तेमाल होने के बाद उसे खाली चूल्हे पर छोड़कर नहीं जाना चाहिए. 

कहते हैं कि गर्म कढ़ाई या तवे पर भी पानी नहीं डालना चाहिए.