पर्स में रखी ये 4 चीजें करती हैं कंगाल

7 June, 2022

अच्छी सैलरी या मोटी कमाई के बावजूद कुछ लोगों की जेब हमेशा खाली रहती है. 

पर्स में रखी कुछ अशुभ चीजें नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के साथ आर्थिक तंगी लाती हैं.

पर्स में कभी भी बिल, ईएमआई पेपर या घर खर्च की लिस्ट ना रखें. रद्दी के रूप में ये राहु का प्रतीक हैं, जो बेवजह के खर्चे बढ़ाता है.

बिल या ईएमआई पेपर 

पूर्वजों की तस्वीरों को पर्स में रखना सही नहीं है. उन्हें घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करें.

पूर्वजों की तस्वीर 

कुछ लोग अपने पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर लेकर साथ घूमते हैं. ऐसा करना ठीक नहीं है. 

देवी-देवताओं की तस्वीर 

देवी-देवताओं की तस्वीर पर्स में रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. उनकी तस्वीर सिर्फ पूजा स्थल पर होनी चाहिए.

पर्स में चाबी रखने से व्यापार और धन में नुकसान होने लगता है. 

चाबी 

पर्स में सिक्कों के अलावा किसी अन्य धातु को जगह देने से नकारात्मक ऊर्जा जन्म लेती है. इसलिए चाबी रखने के लिए एक उचित स्थान बनाएं.

पर्स में कभी भी पैसों को बेढंगेपन से ना रखें. पैसों को मोड़-तरोड़कर रखने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.

पर्स में कैसे रखें पैसे

नोटों को अच्छे से गिनकर, व्यवस्थित ढंग से पर्स में रखें. आपको हमेशा पता होना चाहिए कि आपके पर्स में कितने रुपये हैं. 

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...