वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिनकी वजह से इंसान हमेशा बर्बाद रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो इंसान आलसी होता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है. जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है.
दरअसल, आलस की वजह से इंसान अच्छे मौकों से भी लाभ नहीं ले पाता है. उसक आलस ही सबसे बड़ी कमजोरी बन जात है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो ऐसे इंसान को धन की देवी मां लक्ष्मी भी बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.
वास्तु के मुताबिक, जो इंसान व्यर्थ के झगड़े करने वाला हो या कड़वी बात कहने वाला हो, उससे भी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं.
मान्यताओं के अनुसार, जो इंसान अपने कड़वे बोल से दूसरों का दिल दुखाता है, उसके घर में बरकत नहीं रहती है.
इसलिए कहा जाता है कि इंसान को हमेशा विनम्र होना चाहिए और दूसरों को ठेस पहुंचाने वाले कटु बोल नहीं कहने चाहिए.
मान्यता है कि जो इंसान दूसरों के पैसों पर गलत नजर रखता है या गलत तरह से पैसा कमाता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है.
ऐसा कहा जाता है गलत तरह से पैसा कमाने वाले इंसान से मां लक्ष्मी सख्त नाराज रहती हैं. वह हमेशा परेशान रहता है.