मां लक्ष्मी को नाराज कर देती है घर में हो रही ये गलती, छा जाती है कंगाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है. 

मां लक्ष्मी की कृपा से वहां रहने वाले सभी लोग सुखी रहते हैं. उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है.

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाकर ऐसा परिवार हमेशा खुशहाल रहता है. घर में सकारात्मक माहौल रहता है. 

हालांकि, कई बार घर में होने वाली जरा सी गलती धन की देवी मां लक्ष्मी को नाराज भी कर देती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई से बहुत लगाव है. वह अपना वास हमेशा साफ स्थान पर करती हैं.

अगर किसी के घर में गंदगी रहती है और वहां नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है तो मां लक्ष्मी उस घर से नाराज हो जाती हैं.

अगर आप मां लक्ष्मी को नाराज नहीं करना चाहते हैं तो हमेशा अपने घर में साफ-सफाई रखनी चाहिए.

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का कहा जाता है. इस दिन खासतौर पर पूरे घर को ठीक तरह से साफ करना चाहिए.

वहीं शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन भी जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से धन की देवी प्रसन्न हो जाती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.