कंगाल को रईस कर देती है मनी प्लांट से बंधी ये चीज, मालामाल रहता है आदमी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट रखना शुभ माना जाता है. घर में मनी प्लांट के होने से आर्थिक तंगी नहीं आती है. 

मान्यता है कि जिस घर में मनी प्लांट लगाया जाता है, वहां रहने वाले सभी लोग खुशहाल रहते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे घरों में रहने वाले लोग कभी तंगहाल नहीं रहते हैं. हमेशा धनवान रहते हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट में लाल रंग का कलावा बांधना भी काफी शुभ माना जाता है.

मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की जड़ में लाल रंग का कलावा बांध देना चाहिए.

अगर आपके पास लाल कलावा नहीं है तो आप लाल रंग का धागा भी सच्चे मन से बांध सकते हैं.

मनी प्लांट से कलावा बांधने के बाद मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना करनी चाहिए.

मान्यता है कि मनी प्लांट से कलावा बांधने के बाद आर्थिक परेशानियां पीछा छोड़ देती हैं.

इसके साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा इंसान पर बरसती है. धन-दौलत से तिजोरी भरपूर रहती है.