हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को खास मान्यता दी गई है. जिस घर में तुलसी लगी होती है, वहां कभी धन संकंट नहीं आते हैं.
मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी का पौधा जहां होता है, वहां चारों ओर खुशहाली रहती है.
मान्यता है कि अगर नियमित रूप से तुलसी देवी का पूजन किया जाए तो इंसान की आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
अगर इस नए साल पर आप तुलसी के पौधे की जड़ को अपने दरवाजे पर बांधते हैं तो सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने दरवाजे पर तुलसी की जड़ बांधते हैं तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.
मान्यता है कि अगर आप मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है.
इसके उलट जब घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है तो घर में सुख-शांति रहती है. परिवार खुशहाल रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बांधने के लिए सूखी हुई तुलसी की जड़ को एक लाल कपड़े में चावल के साथ बांध दें.
इसके बाद सभी चीजों को लाल रंग के कलावे से अच्छी तरह बांधकर दरवाजे पर बांध दें. आपका शुभ समय शुरू हो जाएगा.