इन वास्तु टिप्स से घर की सुख-समृद्धि में होगा इजाफा

By: Sachin Dhar Dubey  16 November 2021

वास्तु शास्त्र के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा यानी पॉजिटिविटी से घर में खुशहाली आती  है.

इससे घर में तरक्की, धन वैभव के साथ सामाजिक स्थिति एवं मान-सम्मान का स्तर भी मजबूत होता है. 

आइए जानते हैं 10 वास्तु टिप्स जिससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ाई जा सकती है. 

वास्तु के अनुसार तिजोरी या धन-पैसों की अलमारी का दरवाजा उत्तर की ओर खुलना शुभ माना जाता है. 

पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक दिन पानी में नमक मिलाकर पोछा जरूर लगाना चाहिए. 

वास्तु के मुताबिक घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व की दिशा के कोने में कांच की बोतल में नमक भरकर रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. 

 जिस  कमरे में आप सोते हैं उसमें कभी भी मंदिर नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार किचन में मंदिर रखना भी अशुभ माना जाता है. 

बाथरुम का इस्तेमाल करने के बाद दरवाजों को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए. वास्तु के अनुसार करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा के आने का खतरा रहता है.

 वास्तु में किचन या बाथरूम के नल से पानी टपकते रहने को भी अशुभ माना गया है. ऐसा होने से धन की हानि का खतरा बना रहता है. 

 घर के उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने घर में सुख-शांति आती है और पारिवारिक विवाद एवं क्लेश दूर होते हैं. 

घर में कहीं भी टूटा हुआ शीशा हो तो उसे तुरंत फेंक दें. इससे घर में नेगेटिविटी आती है.

वास्तु में घर में कांटों वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए. घर में काटे वाले पौधे रखने से बीमारियां आती हैं. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...