इन जगहों पर बुद्ध की मूर्ति रखने से चमकेगी किस्मत

20th September 2021 By: Meenakshi Tyagi

वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के मन की स्थिति सीधे उसके रहने की जगह से जुड़ी होती है. 

बुद्ध की मूर्ति को घर में उचित स्थान पर रखने से व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है और घर में शांति बनी रहती है.

घर के प्रवेश द्वार पर रक्षा मुद्रा में बुद्ध की मर्ति स्थापित करना शुभ माना जाता है. 

रक्षा मुद्रा में एक हाथ आशीर्वाद को संबोधित करता है और दूसरे हाथ का अर्थ आसपास की रक्षा करना है.

हालांकि, बुद्ध की मूर्ति जमीन पर नहीं रखनी चाहिए. इसे जमीन से तीन-चार फीट ऊपर स्थापित करना चाहिए. 

दायीं ओर झुके हुए बुद्ध की प्रतिमा को पश्चिम की तरफ मुंह करके लिविंग रूम में स्थापित करें. 

ऐसा करने से घर में शांति और समृद्धि बनी रहती है. 

इसे हमेशा एक साफ टेबल या शेल्फ पर रखना चाहिए. इससे मानसिक तनाव दूर रहता है. 

अपने बगीचे में साफ स्थान पर ध्यान मुद्रा वाली बुद्ध की मूर्ति को स्थापित करें. इससे बगीचे में टहलते समय आप अधिक सहज और शांत महसूस करेंगे. 

बुद्ध के कई अनुयायी, ध्यान मुद्रा वाली बुद्ध की कलाकृतियों को अपने पूजा स्थान पर रखते हैं. ऐसा करने से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है.

बुद्ध की मूर्ति से आपको सकारात्मक ऊर्जा और मन की शांति प्राप्त होती है. 

वास्तु के अनुसार, इस प्रतिमा का मुख पूर्व की ओर करके रखें क्योंकि ये ज्ञानोदय का प्रतिनिधित्व करता है.

बुद्ध की विभिन्न मुद्राओं का अलग-अलग अर्थ होता है. टेबल पर बुद्ध की मूर्ति का मुख पूर्व की ओर रखने से शिक्षा में सफलता प्राप्त होती है. 

आप लेटे हुए बुद्ध या एक छोटे सिर वाली बुद्ध की मूर्ति भी रख सकते हैं.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...