नए साल का आगाज होने में अब कुछ ही समय शेष है.
नए वर्ष आरोग्यता, सुख और समृद्धि लेकर आएं. इसके लिए आज हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramनए साल का शुभारंभ घर में स्वास्तिक का चित्र लगाकर करना शुभ फल देने वाला है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस वर्ष घर में शुभता का सूचक कछुए रखें. ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह कछुआ धातु का होना चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramघर में कोई टूटा हुआ सामान हो, चाहे वह टूटा शीशा हो या कोई आइटम, टूटा पलंग हो या अलमारी उसे निकाल दें, घर में रखी कोई भी टूटी चीज घर में अपशकुन के रूप में होती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramमोर पंख शुभता का सूचक होता है, अतः नए साल में घर में सजाने के लिए मोर पंख लेकर आएं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके घर में रखने से रास्ते में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं और किस्मत के ताले खुल जाते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramघर की सभी लाइट चेक कर लें कि कहीं कोई भी लाइट खराब न हो. जब नव वर्ष का आगमन हो रहा हो तो घर प्रकाशित हो.
Pic Credit: imouniroy Instagram
नव वर्ष के प्रथम दिन से एक रात पहले घर के द्वार पर एक जल से भरा पात्र रख कर उसे प्लेट आदि से ढक दें. जब नव वर्ष की प्रथम सुबह घर से निकले तो उस भरे पात्र को खोल कर उसके दर्शन करके ही निकले.