14th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, दूर होगी निगेटिव एनर्जी

ऊर्जा का जीवन में विशेष महत्व है. घर में सुख-शांति, धन, वैभव, खुशहाली के लिए हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का होना अनिवार्य है.

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा यानी निगेटिव एनर्जी का प्रवेश हो चुका है तो आपके घर की सुख शांति में बाधा आ सकती है. 

अगर वास्तु के अनुसार कुछ उपाए करने से निगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है. 

घर के अंदर रखे फर्नीचर को रोजाना साफ करें. कहा जाता है कि प्रतिदिन इनकी साफ-सफाई करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.

गंदे कपड़ों को घर में इधर-उधर ना रखकर बल्कि लॉन्ड्री बास्केट में ही रखें. ऐसा करने से घर साफ और स्वच्छ रहेगा जिससे निगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.

घर में एसेंशियल ऑयल का स्प्रे करने से भी निगेटिव एनर्जी को दूर कर सकते हैं. एसेंशियल ऑयल लाभकारी पौधों के लिक्विड एक्सट्रैक्ट होते हैं. 

हफ्ते में एक बार घर के सभी आसान और कालीनों की सफाई करें. ऐसा करने से इस पर जमी हुई धूल और गंदगी के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है.

निगेटिव एनर्जी को घर से दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है घर के कोनों में दीपक या मोमबत्ती जलाएं. 

भगवान का ध्यान करने से निगेटिव एनर्जी का प्रभाव कम होता है. रोज सुबह और शाम के समय भगवान का ध्यान करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है.

तुलसी का पौधा घर में लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है और निगेटिव एनर्जी दूर होती है.

प्रतिदिन योग और मेडिटेशन करने से आपके आसपास का वातावरण सकारात्मक होगा. इससे निगेटिव एनर्जी का असर आपके और आपके परिवार पर नहीं होगा.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...