घर में कछुआ रखने के हैं कई सारे फायदे

By Shweta Srivastava 25 August,2021

वास्तुशास्त्र के हिसाब से घर में धातु का कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. 

ये कछुआ लोहे, तांबे, सोने या चांदी जैसी धातुओं से बना होना चाहिए.

कछुए को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. 

कहा जाता है कि जहां कछुआ होता है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है. 

कछुआ रखने से घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 

जिसको धन संबंधी परेशानी हो तो उसे घर में क्रिस्टल वाला कछुआ लाना चाहिए. 

कछुआ पास रखने से नौकरी और परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. 

नया व्यापार शुरू करते समय दुकान या ऑफिस में चांदी का कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. 

कछुआ घर में रखने से स्थिरता बनी रहती है और उतार-चढ़ाव कम आते हैं. 

करियर में तरक्की चाहते हैं तो काले रंग के कछुए को उत्तर दिशा में रखें. 

घर के मुख्य द्वार पर पश्चिम की दिशा में कछुआ रखने से सुरक्षा मिलती है. 

कछुए को लिविंग रूम में रखने से परिवार के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है.

नया व्यापार शुरू करते समय दुकान या ऑफिस में चांदी का कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. 

धर्म की खबरें पढ़ें यहां...