हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष मान्यता दी गई है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी बसती हैं.
इसी वजह से कहा जाता है कि घर में तुलसी के पौधे को सूखने नहीं देना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी के पौधे का सूखना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है.
मान्यता है कि जो तुलसी का पौधा संपन्नता का संकेत है, वही अगर सूख जाए तो आर्थिक नुकसान का कारण भी बन सकता है.
ठंड के मौसम में कई बार तुलसी का पौधा सूखने लगता है, लेकिन अगर बिना वजह ऐसा हो रहा है तो यह आर्थिक नुकसान का संकेत होता है.
इसलिए अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूख गया है तो एक बात का खास ध्यान रखना होगा.
अगर तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे तुरंत किसी नदी या जलाशय में बहा दें.
इसके बाद घर में एक नया तुलसी पौधा सही दिशा में लगा देना चाहिए.
वहीं तुलसी के पौधे की नियमित रूप से देखभाल करें. जहां उसे लगाया है, वहां की साफ सफाई का ध्यान रखें.