तुलसी का पौधा इस दिन लगाना होता है बेहद शुभ, दूर हो जाती है कंगाली

तुलसी का पौधा इस दिन लगाना होता है बेहद शुभ, दूर हो जाती है कंगाली

हिंदू धर्म के अनुसार, तुलसी में लक्ष्मीनारायण का वास माना जाता है. इसी कारण तुलसी को घर के आंगन में स्थापित किया जाता है.

तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है, जो भगवान कृष्ण का एक स्वरूप भी माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण को तुलसी सर्वाधिक प्रिय है.

ऐसी मान्यता है कि यदि तुलसी के पौधे को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखा जाए तो घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है. 

उसी प्रकार तुलसी के पौधे को सही दिन लगाने की सलाह भी दी जाती है. मान्यता है कि तुलसी को कुछ विशेष दिनों में ही लगाना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में गुरुवार के दिन लगाना सबसे ज्यादा शुभ होता है. कहते हैं कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन है. 

किस दिन लगाएं तुलसी का पौधा

गुरुवार के दिन अगर घर में तुलसी का पौधा स्थापित किया जाए तो भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है. 

वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक का महीना तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सबसे ज्यादा अच्छा होता है. क्योंकि इस पूरे महीने में मां तुलसी की पूजा की जाती है.

वास्तु के मुताबिक, तुलसी का पौधा रविवार के दिन नहीं लगाना चाहिए और न छूना चाहिए.

किस दिन न लगाएं तुलसी का पौधा

वहीं, नियमित रूप से तुलसी को जल भी देना चाहिए लेकिन, रविवार और एकादशी वाले तुलसी को जल नहीं देना चाहिए. यह बेहद अशुभ माना जाता है.