मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये फूल, चढ़ाने वाला हो जाएगा मालामाल 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमेशा दौलतमंद रहने के लिए लोगों को धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना करनी चाहिए.

ऐसी मान्यता है कि जिस आदमी पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस जाए, वह मालामाल हो जाता है.

कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को लाल फूलों से खास लगाव है, खासतौर पर उन्हें लाल रंग का गुलाब का फूल प्रिय है.

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लाल गुलाब की माला अर्पित करनी चाहिए.

इसके साथ ही शुक्रवार के दिन माला अर्पित करके विधि पूर्वक पूजा-पाठ भी करना चाहिए.

मान्यता है कि पूजा-पाठ के बाद शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की आरती भी करनी चाहिए. 

मां लक्ष्मी की आरती के बाद जो फूल उन्हें चढ़ाएं हैं, उन्हें अपनी तिजोरी में रख दें.

मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.

वहीं शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कोड़ी, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब का इत्र भी चढ़ा सकते हैं.