कई बार आप मेहनत करके खूब पैसा कमाते हैं, उसके बावजूद भी हाथ में कुछ नहीं बचता है.
आप देखते होंगे कि जो धन आप मेहनत से कमा रहे हैं वह पानी की तरह बह जा रहा है.
दरअसल, इसका कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु दोष हो तो पैसा कभी नहीं टिकता है.
अगर आपके घर का वास्तु दोष परेशानी बन रहा है तो कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
घर की उत्तर पूर्व दिशा को धन की दिशा कहा जाता है. इस दिशा को हमेशा साफ रखें.
उत्तर पूर्व दिशा को मां लक्ष्मी का स्थान माना गया है, इसलिए कभी इस दिशा में अंधेरा न रखें.
वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में घर की तिजोरी भूलकर भी ना रखें.
घर बनवा रहे हैं तो यह ध्यान रहे कि किचन की दिशा उत्तर-पूर्व न हो. इस दिशा में किचन आर्थिक कमजोर करती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के बीचों बीच टॉयलेट, सीढ़िया या भारी वजन सामान भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.