घर की इस जगह पर लगाएं आईना, खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे

5 NOV 2024

By: Aajtak.in

आईना ना केवल आपके सूरत देखने के काम आता है, बल्कि वास्तु शास्त्र में भी इसका अपना महत्व होता है.

Credit: AI

हालांकि, इसे लगाने की सही जगह मालूम होना बहुत जरूरी है.  

Credit: AI

वास्तु के जानकारों ने ऐसी बहुत सी चीजें बताई हैं, जिन्हें घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में धन की वृद्धि होती है. उन्हीं में से एक आईना है. 

Credit: AI

आज हम आपको बताएंगे कि घर के मुख्य द्वार पर आईना लगाने से क्या फायदे होते हैं. 

Credit: Freepik

घर के मुख्य दरवाजे यानी मेन एंट्रेंस पर आपको आईना/शीशा जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इसके बहुत से फायदे होते हैं. 

Credit: AI

अगर कोई व्यक्ति आपके घर पर नेगेटिविटी लेकर आता है तो वह शीशे से टकराकर उसी व्यक्ति के पास जाकर खत्म हो जाती है. 

Credit: AI

अगर कोई पॉजिटिविटी लेकर आपके घर में हंसते हुए, मिठाई के डिब्बे और फूल लेकर आता है तो वह शीशे से टकराकर आपके लिए कई गुना होकर आपके पास लौटती है.

Credit: Freepik

आप घर में जहां भी पैसे रखते हैं उस स्थान पर छोटा सा आईना जरूर रखना चाहिए. दरअसल, वास्तु के अनुसार, जब पैसे आईने में दिखाई देते हैं तो उनकी बढ़ोतरी होती है. 

Credit: AI

अपनी बेटी को उसकी विदाई के टाइम पर कभी भी आईना नहीं देना चाहिए. 

Credit: Freepik

महिलाओं को अपने पर्स में शीशा जरूर रखना चाहिए, लेकिन वह ओपन होना चाहिए उसके ऊपर कवर नहीं होना चाहिए. आपके पर्स में रखी धनराशि जब उस आईने में नजर आती हैं तो वह कई गुना बढ़ जाती हैं. 

Credit: AI

आपको दवाइयों के पास आईना रखने से परहेज करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी बीमारी में वृद्धि होती है और आपको ज्यादा दवाई खानी पड़ती हैं. 

Credit: AI