13 Sep 2023
By: Aajtak.in
वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का बहुत महत्व बताया गया है. दरअसल, माना जाता है पेड़-पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
Credit: AI
हालांकि, पेड़-पौधे लगाने के भी कुछ नियम होते हैं, जिन्हें मानने से धन-संपन्नता में वृद्धि होती है.
Credit: AI
जहां वास्तु शास्त्र में कुछ पेड़-पौधों को घर में रखना शुभ होता है, वहीं बहुत से ऐसे पौधे हैं जिन्हें अशुभ माना जाता है.
Credit: AI
इन्हीं में से एक नींबू का पौधा है. अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठेगा कि नींबू का फलदार पौधा घर में क्यों नहीं लगाया जा सकता? चलिए जानते हैं.
Credit: AI
वास्तु के अनुसार, घर में कांटे वाले पौधे लगाने से अमंगल होता है. नींबू का पौधा फलदार बेशक है, लेकिन इसमें कांटे होते हैं.
Credit: AI
यही वजह है कि नींबू का पौधा घर में लगाने से सख्त मना किया जाता है.
Credit: AI
माना जाता है कि नींबू का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष हो सकता है. इसे घर में रखने से परिवार के सदस्यों के बीच तनाव होने लगता है और कड़वाहट आ जाती है.
Credit: AI
हालांकि, घर से थोड़ी दूर पर इसे लगा सकते हैं.
Credit: AI
अगर आपके घर में नींबू का पौधा रखा है तो इसे फौरन घर से बाहर कर दें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके घर की सुख-समृद्धि छिन जाएगी.
Credit: AI