कभी आगे नहीं बढ़ने देंगी ये 4 आदतें, रहेंगे पाई-पाई को मोहताज

कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो इंसान का हमेशा नुकसान करती हैं. इसी वजह से इन्हें जल्द से जल्द बदल देना चाहिए. 

कुछ लोग कहीं भी थूक देते हैं, जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. साइंस के अलावा यह वास्तु शास्त्र के अनुसार भी गलत है.

वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से आदमी के यश, सम्मान और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है. 

वहीं घर में इधर-उधर जूते-चप्पलों को फैलाकर रखने की आदत है तो खत्म कर लीजिए. 

यह आदत नहीं सुधरी तो पैरों के कारक शनि का अशुभ प्रभाव आपको ऊपर पड़ सकता है.

वास्तु के अनुसार, घर में पानी की व्यर्थ बर्बादी नहीं होनी चाहिए. यह दरिद्रता का कारण बन सकती है. 

मान्यता है कि ऐसा होने से धन बर्बादी ज्यादा होगी. मानसिक परेशानी बढ़ेगी जिसका और असर भी पड़ सकता है.

रात के झूठे बर्तन किचन में छोड़ देना भी अच्छा नहीं माना जाता है. यह आदत मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती है. 

वहीं इंसान में आलस भी नहीं होना चाहिए. आलसी व्यक्ति हमेशा दूसरों से पीछे रहकर अपना नुकसान ही करता है.