पति की लंबी आयु के लिए 19 मई को वट सावित्री व्रत रखा जाएगा. इस दिन सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं.
ज्योतिषविद कहते हैं कि वट सावित्री व्रत में सुहागिनें जाने-अनजाने कई बड़ी गलतियां करती हैं. इन्हें ये गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिनें काले, नीले और सफेद रंग के वस्त्र न पहनें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है.
2. शादी के बाद पहली बार सुहागिनों को वट सावित्री का व्रत ससुराल में नहीं मायके में करना चाहिए. सुहाग की सामग्री भी मायके से ही लें.
3. इस व्रत में वट वृक्ष पर कच्चा सूत बांधते हैं और उसकी परिक्रमा की जाती है. परिक्रमा के समय दूसरों को पैर लगने से वो खंडित हो जाती है.
4. इस दिन कई लोग बरगद के पेड़ से जुड़े उपाय करते हैं, लेकिन व्रती को इस दिन गलती से भी बरगद की टहनियां नहीं तोड़नी चाहिए.
5. इसलिए वट सावित्री व्रत में कथा जरूर सुनें. कथा को बीच में अधूरा न छोड़ें. जब कथा चल रही हो तो अपने स्थान से उठना भी नहीं चाहिए.
6. वट सावित्री व्रत के दिन देर तक न सोएं. मन में दूसरों के लिए बुरे विचार और क्रोध की भावना बिल्कुल न रखें.
7. यदि घर में किसी महिला ने व्रत रखा है तो घर के अन्य सदस्य भी तामसिक भोजन जैसे कि लहसुन-प्याज या मांस-मदिरा का सेवन न करें.