विजया एकादशी पर भूलकर न करें ये गलतियां, हो सकती है बड़ी भूल

विजया एकादशी इस बार 6 मार्च, बुधवार की है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.

कहते हैं कि विजया एकादशी के व्रत को करने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी मनाई जाती है. 

ऐसा कहते हैं कि किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए विजया एकादशी का दिन बहुत ही शुभ होता है. इस दिन शुरू किया गया कोई भी कार्य भगवान विष्णु की कृपा से पूर्णत: संपन्न होता है.

तो आइए जानते हैं कि विजया एकादशी के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.

विजया एकादशी के दिन चावल या अनाज का सेवन करना निषेध माना जाता है. इस दिन सिर्फ फलाहार या जल का ही सेवन करें. 

विजया एकादशी व्रत के दिन किसी ही प्रकार की हिंसा नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा इस दिन झूठ बोलने से बचना चाहिए.

विजया एकादशी के दिन लहसुन, प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

एकादशी व्रत के दिन दरवाजे पर आए किसी भी गरीब को खाली हाथ ना लौटाएं. जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं. इससे व्रत का पुण्य प्राप्त होता है.