22 FEB 2025
aajtak.in
इस बार विजया एकादशी 24 फरवरी, सोमवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है. और तुलसी को भी माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, विजया एकादशी पर मां लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
विजया एकादशी के दिन घर के आंगन में मां तुलसी का पौधा या पीले रंग के फूल वाले पौधे जरूर लगाएं.
इस एक खास उपाय से घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और व्यक्ति धनवान बनेगा.
इसके अलावा, वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिन गंगाजल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने पूरे घर में छींटे दें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी.
इस दिन घर में मंदिर में और विष्णु जी के मंदिर में तुलसी मंजरी जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगी.
वहीं, इस दिन श्रीहरि और माता तुलसी के सामने शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से संतान खुशहाली का आशीर्वाद मिलेगा.