वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विकट संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है.
मान्यता है कि इस दिन गणपति की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
आइए जानते हैं कि विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करते समय तुलसी के प्रसाद का भोग नहीं लगाना चाहिए.
संकष्टी चतुर्थी के दिन काले वस्त्र धारण करके गणेश जी की पूजा नहीं करनी चाहिए.
संकष्टी चतुर्थी के दिन लहसून - प्याज और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
संकष्टी चतुर्थी के दिन पारण से पहले खाना और जल अर्पित करना वर्जित माना जाता है.
इस दिन किसी जानवर को मारना नहीं चाहिए, खासतौर पर चूहे को.
संकष्टी चतुर्थी के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.