हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2080' 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि यह नववर्ष सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष- हिंदू नववर्ष में मेष राशि वालों के खर्चे बढ़े हुए रह सकते हैं. व्यापार में नुकसान झेलना पड़ेगा. दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा.
वृषभ- हिंदू नववर्ष में वृष राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर सावधान रहना होगा. धन लाभ होगा, लेकिन खर्चों में भी निरंतर बढ़त बनी रहेगी.
मिथुन- पेशेवर जीवन में शुभ परिणाम मिल सकते हैं. प्रमोशन मिलने की संभावना है. कारोबार में सफलता के योग बनते दिख रहे हैं.
कर्क- 'हिंदू नववर्ष 2080' कर्क राशि वालों के लिए धन लाभ लेकर आया है. नौकरी और व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी.
सिंह- नया संवत सिंह राशि वालों को रुपये-पैसे के मामले में खूब लाभ देगा. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. आय के साधन बढ़ सकते हैं.
कन्या- ये साल छात्रों के लिए मेहनत वाला रहेगा. बिजनेस में थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है. व्यापार से संबंधित यात्रा के संयोग बन रहे हैं.
तुला- हिंदू नववर्ष तुला राशि के जातकों को भी शुभ परिणाम देने वाला है. जरूरी लक्ष्यों को पाने में कामयाब होंगे. रोग-बीमारियों से बचे रहेंगे.
वृश्चिक- विक्रम संवत 2080 आपकी राशि के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है. उधार से दिक्कतें बढ़ सकती हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखें.
धनु- नव संवत में आय के स्रोत बढ़ सकते हैं. रुपये-पैसे की तंगी से बचे रहेंगे. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे.
मकर- नव वर्ष में फिजूल खर्चों की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. निवेश में सावधानी बरतनी होगी. व्यापारिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.
कुंभ- कार्यक्षेत्र में आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन खर्चे बढ़े रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है.
मीन- ये साल आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है. अनावश्यक खर्चे आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. बिजनेस में सोच-समझकर निवेश करें.