'विक्रम संवत 2080' यानी हिंदू नववर्ष 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस अवसर पर कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.
शनि का मंगल और केतु दोनों के साथ नवपंचम राजयोग बना हुआ है. साथ ही, हिंदू नववर्ष की शुरुआत गजकेसरी योग के साथ हो रही है.
ज्योतिषियों का कहना है कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत में बन रहे ये संयोग तीन राशियों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाले हैं.
वृष- ग्रहों की स्थिति आपके आर्थिक मोर्चे पर बलवान होने की तरफ इशारा कर रही है. निवेश करने के लिए समय बेहद अनुकूल है.
कार्यस्थल पर आपके काम की खूब प्रशंसा होगी. परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. नया घर घरीदने के योग हैं.
तुला- आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. रुपए-पैसे की तंगी खत्म होगी. जरूरी लक्ष्यों को पाने में कामयाब होंगे. पिता से पूर्ण सहयोग मिलेगा.
ग्रहों के दुष्प्रभाव से जो काम बिगड़ रहे थे, वो अब संवरते नजर आ सकते हैं. पेशेवर जीवन में शत्रु हावी नहीं हो पाएंगे.
मीन- ग्रहों की स्थिति नव संवत में आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होने की तरफ इशारा कर रही है. लक्ष्यों को पाने में सफलता प्राप्त करेंगे.
खर्चे थोड़े बढ़े रहेंगे, लेकिन आय के स्रोतों से पर्याप्त धन भी आता रहेगा. संतान की एकाग्रता बेहतर होगी.