25 दिसंबर 2022 सुमित कुमार

नए साल में विपरीत राजयोग 3 राशियों को करेगा मालामाल

साल 2023 में शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके साथ ही अत्यंत शुभ विपरीत राजयोग भी बनेगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.

लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें विपरीत राजयोग का विशेष लाभ प्राप्त होगा. इसके शुभ प्रभाव से लोगों को उन्नति और वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे.

वृषभ- इस राशि के जातकों को नए साल में हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. आपको आर्थिक रूप से भी कई फायदे प्राप्त होंगे.

तुला- तुला राशि के 5वें भाव में विपरीत राजयोग बनेगा. इसके प्रभाव से  आपको करियर और बिजनेस में खूब कामयाबी मिलेगी.

धनु- साल 2023 में धनु राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती का अंत हो जाएगा, जिससे आपको इस साल विपरीत राजयोग के फायदे मिलेंगे.

इस साल आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आपकी कार्यशैली जबरदस्त रहेगी. करियर में ग्रोथ होगी. वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

विपरीत राजयोग ज्योतिष शास्त्र का सबसे शुभ योग है. कुंडली में जब छठे, 8वें या 12वें भाव के स्वामी युति में आते हैं तो ये योग बनता है.

कैसे बनता है विपरीत राजयोग?

विपरीत योग तीन तरह के होते हैं- हर्ष योग, सरला योग और विमल योग. इनके प्रभाव से धन, समृद्धि और सम्मान की प्राप्ति होती है.