कोहली-अनुष्का 15 फरवरी को दूसरी बार बने माता-पिता, बड़े खास होते हैं इस तारीख को जन्मे बच्चे

टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर नन्हा मेहमान आया है. विराट-अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बने हैं.

कोहली ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 15 फरवरी को उनके घर एक बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई 'अकाय' का जन्म हुआ है.

अकाय नाम का मतलब है- एक सच्चा, निराकार पुरुष जो ईश्वर के समान या ब्रह्मरूपी है. आइए अब जानते हैं कि 15 फरवरी को जन्मे बच्चे कितने खास होते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 15 फरवरी को जन्मे बच्चे का मूलांक 6 होता है और इस मूलांक का स्वामी शुक्र ग्रह है, जो कि सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति, प्रेम व शांति का प्रतीक है.

अकाय का अंक 6

Representational Image

इस मूलांक के बच्चे प्रभावशाली, सुंदर विचार और सौम्य व्यवहार के होते हैं. माता-पिता के लिए ऐसे बच्चे बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं.

Representational Image

मूलांक 6 के बच्चे कला में विशेष रूचि रखते हैं. ऐसे बच्चों की म्यूजिक, पेटिंग और पढ़ाई-लिखाई में खास रूचि रहती है. ये बड़े ही क्रिएटिव होते हैं.

कला में दिलचस्पी

साथ ही, इन्हें ओढ़ने-पहनने का भी बड़ा शौक होता है. ऐसे लोग भरोसेमंद और शांति प्रिय भी होते हैं. ये वाद-विवाद से हमेशा दूर ही रहते हैं.

इतना ही नहीं, मूलांक 6 के जातक दीर्घायु, सेहतमंद और हंसमुख भी होते हैं. ऐसे लोग दूसरों को आकर्षित करने में भी बड़े माहिर होते हैं.

स्वस्थ और हंसमुख

Representational Image