विराट-अनुष्का को प्रेमानंद महाराज से भेंट में मिली खास चीज, पाकर दोनों हुए खुश!

10 Jan 2025

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के दर्शन और आशीष वचन सुनने के लिए काफी सारे लोग वृंदावन पहुंचते हैं.

Credit: Instagram

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और वामिका के साथ पहली बार करीब 2 साल पहले प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे थे.

Credit: Instagram

लेकिन अब हाल ही में विराट, अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ फिर प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज से अनुष्का शर्मा ने वार्तालाप के बीच एक चीज मांगी.

Credit: Instagram

अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, 'जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे और मुझे लगा कि पूछूंगी. लेकिन जो भी बैठा था, वहां पर उन सब ने कुछ ना कुछ वैसा सवाल कर लिया था.' 

Credit: Instagram

'जब आपके पास यहां आई तो मैं आपसे मन ही मन बात कर रही थी. जो भी मेरे मन में सवाल थे वो मैंने पूछ लिए. 'अगले दिन मैं आपको सुनती थी और कोई न कोई वो सवाल पूछता हुआ दिखता था. आप मुझे बस प्रेम-भक्ति दे दो, बस.'

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'बहुत बहादुर हैं ये लोग. संसार का सम्मान प्राप्त होने पर भी भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है.' 

Credit: Instagram

'भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है. भगवान के भरोसे रहो. नाम जप करो और खूब प्रेम से रहो. खूब आनंद से रहो.'

Credit: Instagram

विराट और अनुष्का को प्रेमानंद महाराज की तरफ से राधा जी के प्रसाद स्वरूप चुनरी भेंट में दी गई.

Credit: Instagram