टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी हैं. कोहली-अनुष्का के घर बेटे का जन्म हुआ है.
विराट कोहली ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
इस पोस्ट में कोहली ने लिखा, 'हम दिल से आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई ''अकाय'' का जन्म हुआ है.'
विराट-अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने इस नाम का अर्थ बताया है. आइए जानते हैं.
Credit: Represntational Photo
एक धार्मिक ग्रंथ में लिखा है- 'सत्त पुरुष एक रहै अकाया, अंस तास सोइ निरगुन आया.' यहां अकाय का अर्थ है- एक सच्चा, निराकार पुरुष है.
इसका एक अर्थ ईश्वर के समान या ब्रह्मरूपी भी है. तुर्की में इसका अर्थ- नीयर टू फुल मून है. यानी एक ऐसा चंद्रमा जो रात में सूरज की तरह प्रतीत होता है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका रखा है. वामिका देवी दुर्गा का ही एक नाम है.
वामिका का चेहरा जन्म होने के काफी दिन बाद लोगों के सामने आया था.