अगर आपको जीवन में सफलता का स्वाद चखना है तो कई नियमों को गांठ बांधकर रखना जरूरी है.
विष्णु पुराण के अनुसार, आपके रात को सोने और सुबह उठने के समय से भी आपकी सफलता जुड़ी है.
विष्णु पुराण के अनुसार, जो इंसान इस काम में ढील करता है, वह हमेशा परेशान रहता है.
विष्णु पुराण की मानें तो हर इंसान को हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए और रात को जल्दी सोना चाहिए.
अगर कोई व्यक्ति सुबह देरी से उठता है और रात को देरी से सोता है, वह हमेशा बर्बाद रहता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, जिस इंसान में ऐसी आदत होती है, उसकी सेहत भी कभी ठीक नहीं रहती है.
जब इंसान की सेहत ही ठीक नहीं रहेगी तो उसका असर अन्य कार्यों पर भी जरूर पड़ेगा.
वहीं वास्तु शास्त्र में भी देरी से सोकर उठने की आदत को काफी ज्यादा गलत बताया गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो इंसान सुबह देरी से उठता है, मां लक्ष्मी उससे नाराज रहती हैं.