विष्णु पुराण में ऐसे दो कार्यों का वर्णन किया गया है जिन्हें करने वाला आदमी हमेशा धनवान रहता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, सुबह के समय अगर रोजाना ये कार्य किए जाएं तो इंसान की जेब में हमेशा पैसा रहता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, अगर कोई सफल होना चाहता है तो उसके सोने-जागने की प्रक्रिया रोजाना समय से होनी चाहिए.
विष्णु पुराण के मुताबिक, ज्यादा देर तक सोना या ज्यादा देर तक जागना, दोनों ही चीजें शरीर के लिए घातक हैं.
वहीं यह आदत आपको सफलता से भी दूर करती है. आधा समय इंसान का सोने और जागने में ही खत्म हो जाता है.
कहा जाता है कि ऐसे आदमी से मां लक्ष्मी भी हमेशा नाराज रहती हैं. उसकी जेब में पैसों की तंगी बनी रहती है.
विष्णु पुराण के अनुसार, व्यायाम करना शरीर के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि कितना व्यायाम शरीर के लिए ठीक है.
विष्णु पुराण के अनुसार, ज्यादा व्यायाम करना भी शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसलिए रोजाना इतना व्यायाम करें, जितना शरीर सहन कर पाए.
अगर शरीर को नुकसान पहुंचा तो इसका असर आपके ऊपर हर ओर से पड़ेगा. शरीर ठीक रहेगा तो काम करोबार ठीक रहेगा. आप पैसा कमाते रहेंगे.