बुरे समय में भी नहीं बेचनी चाहिए ये 3 चीजें, विष्णु पुराण में बताया कारण

13 Dec 2024

By- Aajtak.in

विष्णु पुराण में कुछ ऐसी चीजों का वर्णन किया है जो आदमी को किसी दूसरे को नहीं बेचनी चाहिए.

विष्णु पुराण में कह गया है कि अगर कोई इन चीजों को बेचता है तो वह हमेशा परेशान रहता है.

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. ऐसे में कभी गाय का दूध नहीं बेचना चाहिए.

विष्णु पुराण में कहा गया है कि गाय माता का दूध सिर्फ उनके बछड़ों के लिए ही होता है. इसलिए ऐसा न करें.

आज के दौर में काफी लोग दूध का कारोबार करते हैं. ऐसे में उन्हें कमाई का एक हिस्सा अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए.

विष्णु पुराण के अनुसार, कभी इंसान को गुड़ भी नहीं बेचना चाहिए. गुड़ को खुशहाली का प्रतीक कहा जाता है.

अगर घर आकर कोई गुड़ मांग रहा है तो उससे कभी इसके बदले में पैसे न लें. अपनी खुशी से मुफ्त में जरूर दे सकते हैं.

विष्णु पुराण के अनुसार, भूलकर भी इंसान को अपने घर का सरसों का तेल भी किसी को पैसे में नहीं देना चाहिए. 

अगर किसी को सरसों के तेल की जरूरत तो आप बिना पैसे लिए अपनी खुशी से ही दे दें.