19 Mar 2025
By- Aajtak.in
विष्णु पुराण में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो संकट के समय में भी आदमी को दूसरे व्यक्ति को नहीं बेचनी चाहिए.
विष्णु पुराण के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ऐसी गलती करता है और इन चीजों को बेचता है तो वह हमेशा किसी न किसी वजह से परेशान रहता है.
गाय को हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में मां का दर्जा दिया गया है. आदमी को कभी कारोबारी मुनाफे के लिए गाय का दूध नहीं बेचना चाहिए.
विष्णु पुराण के अनुसार, गाय माता के दूध पर सिर्फ उनके बछड़ों का ही हक होता है. ऐसा करने वाला परेशान रहता है.
हालांकि, आजकल काफी लोगों का दूध का कारोबार है. ऐसे लोगों को अपनी कमाई का एक हिस्सा अच्छे कार्यों में लगा देना चाहिए.
विष्णु पुराण में गुड़ को लेकर भी बड़ी चीजें कही गई हैं. कभी इंसान को गुड़ भी नहीं बेचना चाहिए. इसे खुशहाली का प्रतीक कहा गया है.
ऐसा कहा गया है कि अगर घर आकर किसी ने गुड़ मांग लिया तो उसके बदले में धन न लें. खुशी से गुड़ को मुफ्त में जरूर दे सकते हैं.
विष्णु पुराण के अनुसार, आदमी को कभी घर में रखा सरसों का तेल भी किसी को बेचना नहीं चाहिए.
मान्यता है कि अगर किसी वजह से दूसरे व्यक्ति को सरसों के तेल देना पड़ रहा है तो आप अपनी खुशी से ही दे सकते हैं.