विष्णु पुराण के मुताबिक, कुछ चीजों का कारोबार आपके लिए कभी अच्छा नहीं रहता है. फायदे की जगह नुकसान ही मिलता है.
विष्णु पुराण में गाय का दूध बेचना अच्छा नहीं माना गया है. गाय के दूध को बेचने से इंसान को हमेशा बचाव करना चाहिए.
विष्णु पुराण के अनुसार, गाय को हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में मां का दर्जा दिया गया है. गाय का दूध उसके बछड़े के लिए होता है न कि बेचने के लिए.
विष्णु पुराण के अनुसार, किसी भी इंसान को गुड़ का कारोबार करने से बचना चाहिए. गुड़ का बिजनेस अच्छा नहीं माना गया है.
विष्णु पुराण के अनुसार, गुड़ का कारोबार करने से कभी अच्छा फल नहीं मिलेगा. अगर किसी जरूरतमंद को गुड़ देना भी है तो खुशी से देना चाहिए.
विष्णु पुराण के मुताबिक, सरसों के तेल का व्यापार भी अच्छा नहीं माना गया है. इस कारोबार को करने से मनाही की जाती है.
विष्णु पुराण के अनुसार, जो इंसान सरसों के तेल का बिजनेस करता है, वह किसी न किसी कारण परेशान रहता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, सरसों का तेल कभी बेचे नहीं बल्कि उसे अपनी खुशी के अनुसार दान कर देना चाहिए.
हालांकि, आज के समय को देखते हुए अगर यह तीनों चीजें आपकी आजीविका का जरिया है तो आप इससे कमाए गए पैसों में से कुछ हिस्सा दान में जरूर खर्च करें.