06 Mar 2025
By- Aajtak.in
विष्णु पुराण के अनुसार, इंसान को कुछ जगहों पर रात में जाने से बचाव करना चाहिए. ऐसा नहीं करने से आप संकट में घिर सकते हैं.
विष्णु पुराण के अनुसार, किसी भी आदमी का रात के समय इन जगहों पर जाना खतरनाक साबित हो सकता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, रात के समय आदमी को श्मशान या उसके आसपास कभी नहीं जाना चाहिए.
विष्णु पुराण के अनुसार, श्मशान या उसके आसपास जाने से परेशानी हो सकती है. वहां नकारात्मक ऊर्जा हमेशा प्रभावी रहती है.
विष्णु पुराण के अनुसार, अगर रात के समय श्मशान जाने से नकारात्मक असर मन और मस्तिष्क पर पड़ सकता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, व्यक्ति को कभी रात के समय अधार्मिक लोगों के पास नहीं जाना चाहिए. ना ऐसे लोगों से मिलना भी चाहिए.
दरअसल, रात को ऐसे लोग सभी बुरे कार्यों को अंजाम देते हैं. ऐसे में उनसे रात में मिलना आपके लिए भी संकट खड़ा कर सकता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, रात के समय आदमी को चौक-चौराहों से दूर रहना चाहिए. तब तक वहां नहीं जाना चाहिए, जब तक कोई जरूरी काम ही न हो.
अक्सर रात में चौराहों पर असमाजिक तत्व मिलते हैं और वह असमाजिक कार्यों को अंजाम देते हैं. इसका नुकसान आपको भी हो सकता है.