रात में भूलकर भी न करें ऐसे लोगों से मुलाकात, फंस जाएंगे आप

विष्णु पुराण के अनुसार, रात के समय में भूलकर भी कुछ तरह के लोगों से नहीं मिलना चाहिए.

विष्णु पुराण के अनुसार, जो भी इंसान रात के समय में इन लोगों से मिलता है, वह कभी भी परेशानी से घिर सकता है. 

विष्णु पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति चरित्रहीन होता है वह अधार्मिक होता है, वह सारे गलत कार्य रात में ही करता है.

इसी वजह से विष्णु पुराण में कहा गया है कि इस तरह के लोगों से कभी रात में मुलाकात नहीं करनी चाहिए. ना ही इनके पास तक जाना चाहिए. 

विष्णु पुराण के अनुसार, अगर कोई चरित्रवान पुरुष भी रात के समय इनके पास जाता है तो वह व्यर्थ की परेशानियों में उलझ सकता है.

विष्णु पुराण के अनुसार, दूसरों का नुकसान करने वाले बुरे चरित्र वालों के पास कभी रात के समय में नहीं जाना चाहिए. 

अगर ऐसा कोई व्यक्ति आपको कहीं रात में मिलने के लिए बुला भी रहा है तो भी उससे हमेशा दूरी ही बनाकर रखें.

वहीं विष्णु पुराण में लिखा है कि इंसान को रात के समय कभी श्मशान घाट के पास से नहीं गुजरना चाहिए. 

इसके साथ ही रात के समय व्यर्थ में चौराहों पर नहीं जाना चाहिए. कुएं और पीपल के पेड़ से भी रात में दूरी बनानी चाहिए.