30 Aug 2024
By- Aajtak.in
विष्णु पुराण में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को रात के समय कुछ लोगों से कभी मुलाकात नहीं करनी चाहिए.
विष्णु पुराण में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति सब कुछ जानते हुए भी इनसे मिल रहा है तो यह खुद संकट को न्योता देना है.
विष्णु पुराण के अनुसार, चरित्रहीन और अधार्मिक व्यक्ति सारे गलत कार्य हमेशा रात को ही करता है.
यही वजह है कि विष्णु पुराण में रात के समय ऐसे चरित्रहीन और अधार्मिक लोगों से मुलाकात की मनाही की गई है.
विष्णु पुराण के अनुसार, रात के समय ऐसे व्यक्ति से मिलना खतरनाक हो सकता है. आदमी किसी परेशानी में पड़ सकता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, जो इंसान हमेशा दूसरों का नुकसान करने की सोच मन में रखता है, ऐसे आदमी से भी रात में न मिलें.
अगर इस तरह का कोई व्यक्ति रात के समय आपको बुला भी रहा है तो भी रात के समय मुलाकात करने से हमेशा बचाव कीजिए.
वहीं रात के समय व्यक्ति को कभी भी श्मशान घाट के पास से नहीं गुजरना चाहिए. हो सके तो रास्ता बदलने की कोशिश करनी चाहिए.
विष्णु पुराण के अनुसार, रात के समय बिना किसी कारण चौराहों पर भी नहीं जाना चाहिए. साथ ही पीपल के पेड़ से दूरी रखनी चाहिए.