मकर संक्रांति के साथ खरमास का समापन हो गया है, जिसके बाद शादी-विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट गई है.
अब 29 जून यानी देवशयनी एकादशी तक शहनाइयां गूंजेंगी. आइए आपको जनवरी से जून तक शादियों की सभी शुभ तिथियां बताते हैं.
16 जनवरी विवाह की पहली शुभ तिथि है. इसके बाद 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी विवाह संपन्न कराने के लिए सबसे अच्छे दिन हैं.
साल के दूसरे महीने में 1, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 17, 22, 23 और 28 फरवरी को भी शहनाइयां गूंजेंगी.
साल के तीसरे महीने की 1, 5, 6, 9, 11 और 13 तारीख को शादी-विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे.
अप्रैल के पूरे महीने शादी-विवाह बंद रहेंगे. दरअसल देव गुरु बृहस्पति 1 अप्रैल 2023 से लेकर 03 मई 2023 तक अस्त रहेंगे.
मई में फिर से मंडप सजने की शुभ वेला आएगी. इस महीने 6, 8, 9, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई की तारीख शादी-विवाह के लिए शुभ है.
इस महीने की 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून शादी विवाह के लिए बहुत ही शुभ तिथियां मानी जा रही है.