17 Jan, 2023 By: Sumit Kumar

खरमास के बाद इन शुभ तिथियों पर होंगे शादी-विवाह

मकर संक्रांति के साथ खरमास का समापन हो गया है, जिसके बाद शादी-विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट गई है.

अब 29 जून यानी देवशयनी एकादशी तक शहनाइयां गूंजेंगी. आइए आपको जनवरी से जून तक शादियों की सभी शुभ तिथियां बताते हैं.

16 जनवरी विवाह की पहली शुभ तिथि है. इसके बाद 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी विवाह संपन्न कराने के लिए सबसे अच्छे दिन हैं.

जनवरी

साल के दूसरे महीने में 1, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 17, 22, 23 और 28 फरवरी को भी शहनाइयां गूंजेंगी.

फरवरी

साल के तीसरे महीने की 1, 5, 6, 9, 11 और 13 तारीख को शादी-विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे.

मार्च

अप्रैल के पूरे महीने शादी-विवाह बंद रहेंगे. दरअसल देव गुरु बृहस्पति 1 अप्रैल 2023 से लेकर 03 मई 2023 तक अस्त रहेंगे.

अप्रैल में गुरु अस्त

मई में फिर से मंडप सजने की शुभ वेला आएगी. इस महीने 6, 8, 9, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई की तारीख शादी-विवाह के लिए शुभ है.

मई

इस महीने की 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून शादी विवाह के लिए बहुत ही शुभ तिथियां मानी जा रही है.

जून