राम मंदिर में ऐसी होगी प्रभु राम की प्रतिमा? सामने आया प्रेमानंद महाराज का वीडियो

19 September 2023

By-Aajtak.in

राधारानी के भक्त वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को आज के समय में भला कौन नहीं जानता है. उनके सत्संग सुनने लोग दूर-दूर से उनके आश्रम पहुंचते हैं.

सोशल मीडिया पर फेमस

घर का त्याग करने के बाद प्रेमानंद महाराज वृंदावन में ही निवास करते हैं. ये वही संत हैं जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे कई वीआईपी लोग आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

विराट-अनुष्का ने भी किए दर्शन

Credi: Instagram

राधारानी के भक्त वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में जो प्रभु राम की प्रतिमा विराजमान होगी, उसका छोटा स्वरूप लाया गया.

Credi: Instagram

'प्रतिमा के ऊपर से कपड़ा हटाते हुए प्रेमानंद महाराज के सेवादर कहते हैं, 'महाराज जी अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है, उसमें यह मूर्ति फाइनल हुई है. ऐसी ही 4 फीट की प्रतिमा विराजमान होगी.'

Credi: Instagram

मूर्ति देखने के बाद प्रेमानंद महाराज पूछते हैं, 'धनुष भी रहेगा क्या?' इस पर एक सेवादार ने कहा, 'हां, आएंगे लेकिन वो खिलौने के रूप में आएंगे सोने-चांदी के.'

Credi: Instagram

मूर्ति में तूणीर यानी बाण रखने की लंबी टोकरी को देखकर प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'तूणीर है ना. जैसे बाल रूप में भी अगर तूणीर है तो सारंग धनुष भी होना चाहिए.'

Credi: Instagram

'हमारे ह्रदय में जो हमें प्रेरित कर रहा है वो बाल स्वरूप ही है. अगर तूणीर नहीं है तो चलेगा लेकिन अगर तूणीर है तो सारंग धनुष चाहे कंधे पर दीजिए या फिर पास में रख दीजिए. परंतु होना आवश्यक है.'

Credi: Instagram

'बाल्यावस्था में भी चारों भाई अगर खेलते भी हैं तो धनुष साथ होता था. यह उनका स्वरूप ही है कि तूणीर और सारंग धनुष हो.'

Credi: Instagram

'भगवान चाहे वनवास पर गए हों या कहीं भी. अगर तूणीर नहीं होता तो मान लेते कि प्रभु का बाल रूप है. लेकिन अगर तूणीर है तो सारंग धनुष भी चाहिए.' 

Credi: Instagram