जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करें? वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बताया

24 August 2023

By-Mradul Singh Rajpoot

देश में कई साधु-संत हुए हैं जो लोगों को अध्यात्म से जोड़ते हैं और नई राह दिखाते हैं. ऐसे ही एक संत हैं जिनके आध्यात्मिक वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चित

इन संत का नाम है, ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जो वृंदावन के रहने वाले हैं. ये वही संत हैं, जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे.

विराट-अनुष्का ने भी किए दर्शन

Credi: Instagram

प्रेमानंद जी की दोनों किडनियां फेल हैं. लाखों भक्त उनके प्रवचन ऑनलाइन और ऑफलाइन सुनते हैं. उन्होंने अपने प्रवचन में धनी बनने का तरीका भी बताया.

Credi: Instagram

'प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा, 'जो नाम आप जप रहे हैं, जपते रहिए. अपने बुजुर्गों की सेवा कीजिए. ये बहुत बड़े लाभ की बात है.'

Credi: Instagram

'आज हमारे समाज की बुद्धि भ्रष्ट होती चली जा रही है. गुरुजन, माता-पिता या आसपास कोई बुजुर्ग है, अवसर मिलने पर उसकी सेवा करिए. तन, मन और धन से जैसे आप उसकी सेवा करेंगे, फिर देखना क्या होगा.'

Credi: Instagram

'जो लोग सोचते हैं, मैं धनी बन जाऊं. लेकिन धनी बनने का जो सही मार्ग है वो लोग जान नहीं रहे हैं.'

Credi: Instagram

'धनी बनने का सही मार्ग है कि अगर आपके पास सौ रुपए हैं तो आप अपने परिवार के बाद उनमें से 2 रुपये भी किसी जरूरतमंद की सेवा में लगा दीजिए.'

Credi: Instagram

'साधु सेवा, गौसेवा, भगवत सेवा, किसी पशु पक्षी की सेवा. वो आपके दिए हुए दो रुपये आपके लिए दो लाख की व्यवस्था कर देंगे. देख लेना और दो लाख लगा दिए ना तो मालिक 20 लाख की व्यवस्था कर देगा.'

Credi: Instagram

'अगर धनी बहुत जल्दी बनना है तो उपाय यही है कि जो जीवों की आवश्यकता हो, जो बीमार हो उसकी सेवा में लगा दें. 

Credi: Instagram

'लोग सोचते हैं कि हम धनी कैसे बनेंगे, वो बोलते हैं, शॉर्टकट अपनाइये बहुत जल्दी धनी बन जाएंगे.' 

Credi: Instagram

'नहीं आपका सर्वनाश हो जाएगा. लेकिन अगर धर्म से चलोगे तो हो सकता है थोड़े दिन आपको कष्ट हो लेकिन उसके बाद आपके जीवन में खुशहाली आ जाएगी.'

Credi: Instagram